Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर क्षेत्र में आंगनवाड़ी में रिक्तियों की भर्ती

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट---- महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अन्तर्गत संचालित बाल विकास परियोजना रामपुर के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी कायर्कतार्ओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतू साक्षात्कार 20.09.2022 को उपमण्डलाधिकारी, (ना0) रामपुर के कायार्लय में प्रातः 10ः00 बजे आयोजित किए जा रहे है । इस सन्दर्भ मे सम्बन्धित आंगनवाडी क्षेत्र के इच्छुक महिला उम्मीदवारों से सादे कागज पर 15.09.2022 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये है। इसके अतिरिक्त, साक्षात्कार के दिन भी अनिवार्य दस्तावेजों सहित उम्मीदवार को चयन कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा। केन्द्रों की सूची इस प्रकार है।

क्रम सं0 -ग्राम पंचायत -आगनवाडी केन्द्र– रिक्त पद

1 शिगला-बतूना -आं0वा0 कार्यकर्ता

2 काशापाट-शरनाल-आं0वा0 कार्यकर्ता

3 बाहली-नैहरा 11-आं0वा0 सहायिका

4 बाहली-नैहरा 1- आं0वा0 सहायिका

5 तकलेच-सियारला- आं0वा0 सहायिका

6 दरकाली-मराला–आं0वा0 सहायिका

7 भडावली-नेगली 1-आं0वा0 सहायिका

8 भडावली–नालटीनाल–आं0वा0 सहायिका

9 बधाल–शिकारी-नाला–आं0वा0 सहायिका

10 सरपारा–सुघा–आं0वा0 सहायिका

11 क्याव–बडावन–आं0वा0 सहायिका

12 धार-गौरा–डली-डवार–आं0वा0 सहायिका

13–डन्सा–धार–आं0वा0 सहायिका

14 देवठी–करेरी–आं0वा0 सहायिका

15 कुहल–मझाली–आं0वा0 सहायिका

16 मुनीष बाहली – मुनीश–आं0वा0 सहायिका।

. आंगनवाडी कार्यकर्ता /सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतू आवश्यक शर्ते 1. आ0बा0 कार्यकर्ता हेतू आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान से 10़़ जमा 2 या समकक्ष तथा आंगनवाडी सहाायिका हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोड/संस्थान से आठवी या समकक्ष उतीर्ण होनी चाहिए। उच्च शिक्षा प्राप्त उमीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएगे ।) उच्च शिक्षा प्राप्त उमीदवारों के लिए अधिकतम 03 अतिरिक्त अंक निधार्रित किए गए है जिसमे स्नातक परीक्षा के लिए दो तथा स्नातकोतर परीक्षा के लिए एक अंक निधार्रित किए गए है

आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए ।

परिवार की वाषिकर् आय 01.01.2022 के पंचायत रिकार्ड में वणिर्त परिवार के अनुसार मु0 35,000/-रू0 से अधिक नही होनी चाहिए तथा आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायव तहसीलदार/कायर्कारी दण्डाधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए ।

आवेदक आंगनवाडी केन्द्र के लाभान्वित पोषक गांवों की स्थाई निवासी होनी चाहिए तथा सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के सवेर्क्षण रजिस्टर में उसकी प्रविष्टी होनी चाहिए, इस सम्बन्ध मे वह सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र से सम्पकर् करें।

ख. आवेदन पत्र के साथ जो अनिवार्य दस्तावेज संलग्न करने हैः-

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां ।

आय प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित प्रति ।

हिमाचली प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित प्रति ।

01.01.2022 के पंचायत रिकाडर् के अनुसार परिवार रजिस्टर की नकल संलग्न होनी चाहिए, जिसमे सम्बन्धित सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा यह स्पष्ट रूप से दर्शाया गया हो कि यह नकल 01.01.2022 के परिवार रजिस्टर में दर्ज परिवार के अनुसार जारी की गई हेैः-

अनुभव प्रमाण पत्र; जैसे-आंगनवाडी कार्यकर्ता/ सहायिका/बाल सेविका/नसर्री अघ्यापिका/टेलरिंग टीचर, जो रिक्त आंगनवाडी केन्द्र के पोषक गांव की स्थाई निवासी हो तथा जो सम्बन्धित पंचायत में कायर् कर रही हो/ शिषुपालक की अनुप्रमाणित छाया प्रति।

अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग / विकलंगता सम्बन्धी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छायाप्रति ।

नारी सेवा सदन की आवासिनी/बालिका आश्रम की आवासिनी/अनाथ/विधवा/ परित्यकता /तलाकशुदा/ऐसी महिला, जिसका पति पिछले सात वर्षों से लापता है/बेसहारा महिला सम्बन्धी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छाया प्रति ।

अविवाहित लड़की / विवाहित महिला जो ऐसे परिवार से सम्बन्ध रखती हो जिसकी दो बे़टियां बिना किसी लड़के हो के लिए 2 अंक निधार्रित हैं ।

चयन समीति:- 1. उप मण्डल अधिकारी (ना0) -अध्यक्ष 2. बाल विकास परियोजना अधिकारी -सदस्य 3. तहसील कल्याण अधिकारी/ - सदस्य</code></pre></li>

साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नही किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, रामपुर के कायार्लय से व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष न0-01782-233201 (रामपुर) पर सम्पर्क कर सकते है । (

Exit mobile version