रामपुर बुशहर –विशेषर नेगी —
-रामपुर के विधायक ने विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों की ली
बैठक। क्षेत्र के विकास कार्यों का किया अवलोकन। जन समस्याओं एवं कल्याण
से जुड़े कार्यों को गति देने के विधायक ने दिए निर्देश।
शिमला जिला के रामपुर खंड विकास कार्यालय में रामपुर के विधायक
नंदलाल ने सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने
क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का ब्यौरा मांगा। उन्होंने अधिकारियों
को बताया कि जनसमस्याओं और जनकल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के
आधार पर किया जाए ,ताकि दूरदराज ग्रामीण लोगों तक किसी भी तरह की बढ़ा न
आए। उन्होंने अधिकारियों से कहा प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को
स्वयं हस्तक्षेप कर निपटान करें ,ताकि कागजी घोड़े दौड़ा कर समय बर्बाद
न हो। उन्होंने महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के प्रभारी को
कहा की इस स्वास्थ्य संस्थान की शिकायते हैकि चिकित्सक निजी केमिस्ट्री
के पास दवा के लिए भेजें रहे है और अनावश्यक टेस्टों के लिए मरीजों को
प्राइवेट क्लीनिक में भेजे जा रहे है। इस दौरान कृषि और पशुपालन विभाग
में चल रही रिक्तियों से भी विधायक को अधिकारियों अवगत कराया।-रामपुर के विधायक नंदलाल ने बताया कि आज उपमंडल स्तर पर विभिन्न
विभागों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान सभी विभागों से 1 माह के
भीतर कार्य किए गए हैं उसका फीडबैक लिया गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा
के अंदर 3 दिन की छुट्टी थी तो इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनने का
प्रयास किया गया