रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
रामपुर उपमंडल के मुनिश में एचपी 06 B 2639 बाइक की दुर्घटना । बाईक में 2 लोग थे सवार । जिसमें संजय कुमार पुत्र बाबू राम गांव मुनिश तहसील रामपुर जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई और बंटी पुत्र सुंदर सिंह गांव मुनिश तहसील रामपुर जिला शिमला घायल है।
रामपुर के मुनीश में बाईक दुर्घटना एक की मौत एक घायल
