रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–रामपुर थाना के तहत भद्राश देवनगर मार्ग में कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 7:00 बजे मुश्ताक (मुस्तक) अली पुत्र मीर हमजा अपने भतीजे मोहम्मद रफी और अपने भाई रहमत अली के साथ भद्राश से देवनगर जा रहे थे। रास्ते मे
मुहम्मद रफ़ी ने कार नंबर HP38C-8901 को मोड़ने की कोशिश की और कार सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे गिर गई।
ड्राइवर मुहम्मद रफ़ी पुत्र
हसन अली को इलाज के लिए खनेरी अस्पताल ले जाया गया, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।