रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला के रामपुर उपमंडल के स्वतंत्रता ग्राम पंचायत बढ़ावली में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर हतकरधा एवम हैंडलूम के उपाध्यश संजीव कटवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। व उनके साथ नरेश चौहान हिमफेड निदेशक, पूर्व प्रत्याशी बृज लाल , महामंत्री अनिल चौहान, दिनेश खमराल, सुरेश कुमार प्रधान रक्षा देवी , उपप्रधान बुद्धि सिंह, अनु गोस्वामी आदि आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
रामपुर के बढावली में स्वतंत्रता दिवस
