शिमला जिला के पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत वीरवार देर शाम फैंनीधार में बाईक दुर्घटना में पिता पुत्र घायल हुए हैं। इस हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर से प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया।
पुलिस के अनुसार वीरवार देर शाम फैनीधार में ऊपरी डकोलढ़ के पास बाईक अनियंत्रित होकर सड़क की ऊपरी कैची से निचली सड़क पर गिरा । हादसे में पिता बिशंभर दत्त और उसका पुत्र अभिषेक गांव व डाकघर शिंगला तहसील रामपुर के रहने वाले सवार थे। उन्हें उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। खनेरी अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों की जांच की तो पिता की हालत गंभीर देखते हुए, उन्हें आईजीएमसी रैफर किया गया।