Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के नोगली में बेकाबू कार ने युवक व युवती को मारी टक्कर किया घायल

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट। शिमला जिला के रामपुर थाना के तहत नोगली में बुधवार सुबह एक तेज रफतार कार ने सड़क किनारे चल रही एक युवक व युवती को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार नोगली में रामपुर से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे चल रहे दो लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनो को बचने का मौका नहीं मिला और टक्कर से हवा में उड़ते हुए नजर आए। गंभीर रूप से घायल हुई एक बॉक्सिंग की खिलाड़ी और उसके कोच को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में आशिका निवासी गाहन और पंकज निवासी बिलासपुर बुरी चोटिल हो गए हैं। आशिका की टांग फ्रेक्चर हो गई है, जबकि पंकज की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटे आई है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि कार की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए हैं। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version