Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के निरथ के समीप एन एच -5 पर एक स्कूटी दुर्घटना में चालक की मौत

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत निरथ क समीप नेशनल हाईवे-5 पर एक स्कूटी दुर्घटना में स्कूटी चालक ईश्वर दास मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम निरथ के कुड़ीधार NH-05 पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस को इस की सूचना केदार नाथ प्रजापति ने दी । उन्होंने बताया कि जब वह निरथ से निरसू आ रहा था तो कुड़ीधार के पास NH-5 पर एक स्कूटी (नंबर HP06A-9115) दुर्घटना ग्रस्त हुई थी ।

इस स्कूटी चालक ईश्वर दास पुत्र स्वर्गीय ज्योति लाल निवासी गांव भद्राश तहसील रामपुर दुर्घटना में घायल हो गया था , जिसे MGMSC खनेरी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्र शेखर ने कहा कि कुड़ीधार के पास एक स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें स्कूटी चालक की मौत हो गई है।

Exit mobile version