Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के दत्तनगर में 21 करोड़ की लागत से बनेगा कोल्ड स्टोर ,

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

शिमला जिला के रामपुर बुशहर के समीप दत्तनगर में राजस्व , बागवानी एवं जनजाति विकास मंत्री जगत सिंह नेगी व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 21 करोड़ की लागत से दत्तनगर में। निर्मित होने वाले ककोल्ड स्टोर की आधारशिला रखी । इस दौरान दत्तनगर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साइंस ब्लाक की भी आधारशिला रखी। जिस पर अढ़ाई करोड़ की लागत आएगी। दत्तनगर में उद्यान विभाग की आठ बीघा भूमि पर पहले चरण में एकीकृत शीत वातावरण भंडारण निर्मित किया जायेगा। इस कोल्ड स्टोर में 1 लाख 25 हजार पेटी यानी 2500 मिट्रिक टन फलों को रखने की क्षमता होगी। इस कोल्ड स्टोर के निर्माण से जहां आसपास के इलाकों के लोगों को रोजगार मिलेगा , वहीं बागवानों को अपने फलों को भंडारण करने की सुविधा भी प्राप्त होगी। एकीकृत शीत वातावरण भंडारण के निर्माण से पांच जिलों के बागवानों को अपने फलों को रखने की सुविधा मिलेगी। जिसमें किन्नौर, लाहुल स्पीति का स्पीति क्षेत्र, शिमला जिला का रामपुर क्षेत्र, कुल्लू जिला का आनी निरमंड, मंडी जिले के करसोग का ऊपरी क्षेत्र इसका लाभ उठा सकते है । इस कोल्ड स्टोर के निर्माण से किसान बागवान अपने फसलों को मंडी में दाम गिरने की सूरत में भंडारण करके ऑफ सीजन में निकाल कर बेच सकते है। इसमें लोगों को फल भंडारण के लिए सरकारी सामान्य दरे रहेगी। उल्लेखनीय की वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में कुल 21 सी ए स्टोर है, जिनमें 65 हजार 912 मिट्रिक टन फल भंडारण किया जा सकता है। इनमें से 14 सी ए स्टोर शिमला जिले में स्थापित होंगे। बागवानों को घर द्वार पर फल भंडारण व्यवस्था न होने से अपने फलों को औने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता था। अब धीरे-धीरे सरकार द्वारा शीत वातावरण भंडारण व्यवस्था किए जाने से आने वाले समय में बागवान इसका लाभ उठा सकेंगे। राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस दौरान दत्तनगर वरिष्ठ माध्यमिक विद्याल के वार्षिक समारोह में हिस्सा लिया व मेधावी छात्रों को पुरस्कार बांटे। इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल भी उपस्थित रहे।

राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कांग्रेस सरकार बनते ही पहले बजट में 8 सी ए स्टोर बनाने का प्रावधान किया गया था । उसके तहत दत्त नगर के सीए स्टोर की आधारशिला रखी जा रही है जिस पर करीब 21 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे ।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने पहले वित्तीय वर्ष में हिमाचल प्रदेश में 8 सी ए स्टोर बनाने का प्रावधान किया था, उसमें पहले सी ए स्टोर की आधारशिला रामपुर के दत्तनगर में रखी गई। इस से रामपुर व आसपास का जो क्षेत्र है वो बहुत बड़ा सेब उत्पादक इलाका है उन्हे लाभ होगा।उन्होंने कहा जल्द ही इसकी निर्माण प्रक्रिया आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ पिछले दौरे के दौरान रामपुर एवं दत्त नगर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साइंस ब्लॉक की मांग उठी थी ।उसे पूरा किया जा रहा है। आज दोनों स्कूलों के साइंस ब्लॉक की भी आधारशिला रखी जा रही है । इन के निर्माण में अढ़ाई अढ़ाई यानी दोनो के निर्माण में 5 करोड़ व्यय किए जायेंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 26 लाख रुपए का प्रावधान है अगले स्तर में दोनो के लिए 52 लाख रुपए रखे जायेंगे।

Exit mobile version