Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के डॉ0 अनिल की साहसिक खेलों पर आधारित पुस्तक, ‘ द एक्जोल्टिंग हाइट्स ‘ का किया विमोचन

मनाली। न्यूज व्यूज पोस्ट/

पर्वतारोहण पर आधारित डॉ0 अनिल चौहान द्वारा लिखित पुस्तक, द एक्जोल्टिंग हाइट्स का विमोचन आज अटल बिहारी बाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स मनाली के सभागार में निदेशक अविनाश नेगी द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस पुस्तक में मूल रूप से किन्नौर क्षेत्र के दुर्गम ट्रैक के बारे में व्याख्यान किया गया है। एक आम ट्रैकर को पहाड़ों पर आने वाली कठिनाइयों का भी वर्णन किया गया है एवम किसी भी साहसिक खेल में भाग लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, यह भी उल्लेख किया गया है। डॉ0 अनिल चौहान मूलतः जिला शिमला के कोटगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं व वर्तमान में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर दत्तनगर,रामपुर बुशहर में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हिमालय के भृंगुर पर्यावरण के बचाव हेतु भविष्य में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है तथा यथासमय किन कदमों को उठाना अनिवार्य है, इस विषय पर भी विस्तृत रूप से उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त – निर्देशक रमन गढ़संघी , हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के उप निदेशक ऑक्टा, सीनियर मैनेजर संजय डी एस पी आनी रविन्द्र नेगी, प्रोफेशन माउंटेनियरिंग गाइड्स संजीव, नरेश शर्मा एवम अशोक भी मौजूद रहे।

Exit mobile version