Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के चुहाबग में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

शिमला जिला के रामपुर के समीप चुहाबाग में एक व्यक्ति कि ट्रक की टक्कर से मौत हुई | जानकारी के अनुसार बीती शाम रामपुर के निकट चुहाबाग में एक व्यक्ति कि ट्रक द्वारा टक्कर से मौत होने का समाचार है | मिली जानकारी के अनुसार अंकुश निवासी मधावनी तहसील कुमारसैन पुलिस को शिकायत में बताया बीती शाम वह और उसके पिता अपने क्वार्टर से चूहाबाग डिवाइडर की ओर आ रहे थे जहा पर उसने अपनी कार पार्क की थी | जब पार्क की हुई कार की ओर पहुचने के लिए उसके पिता एनएच 05 पर सडक क्रोस कर रहे थे तब इसी समय एक ट्रक जो तीव्र गती से रामपुर की ओर आ रहा था उसके पिता को हिट किया | जिसके कारण उसके पिता सडक पर गिर गये | इस घटना में उसके पिता को सिर बाजू पांव और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटे आई | उसने अपने पिता को इलाज के लिए ,महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई | दुर्घटना का कारण ट्रक ड्राइवर नेपाली मूल के व्यक्ति लोकराज के तेज रफतार व लापरवाही पूर्ण ड्राइविंग बताया जा रहा है । पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version