रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट। एम जी एम एस सी खनेरी हॉस्पिटल मे आज जी एन एम की छात्राओं के द्वारा सांस (सोशल अवेयरनेस एन्ड एक्शन टू नेउट्रालाइज निमोनिया सक्सेसफुली ) कैंपेन के बारे मे जानकारी दी। इसमे रितिका नेगी और स्मृति ने लोगो को नेमोनिया के लक्ष्णो , उपचार और बचाव के बारे मे बताया । इस मोके पर डॉक्टर हरीश नेगी ने भी लोगो को सांस सम्बन्धित बीमारियो के बारे मे जानकारी दी। साथ मे डॉक्टर संदीप नेगी और पी एन ओ मधु गौतम , मैटर्न गीता कौशल और अन्य हॉस्पिटल स्टॉफ मिजूद रहे ।
रामपुर के खनेरी हॉस्पिटल मे मनाया सांस कैंपेन
