रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट–शिमला ज़िला के पुलिस थाना रामपुर के तहत कलना ग़ांव की एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है l परिजनों ने गुमशुदगी का मामला रामपुर थाना में दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार महिला नोगली के कलना की रहने वाली है। लापता महिला चेतना देवी के पति गोपाल चन्द ने पुलिस को दी शिकायत मै कहा कि 29 जुलाई को उसकी पत्नी घर से अस्पताल के लिए हई थी, जो आज दिन तक वापस नहीं लौटी है । उसे अपने स्तर हर सम्भव जगह अपने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों के पास खोजा लेकिन कुछ पता नहीं चला। उस के बाद थक हार कर पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की है।डी एस पी रामपुर चन्द्र शेखर कायथ के अनुसार महिला के लापता होने बारे रामपुर थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है l महिला की तलाश के लिए टीम भी गठित कर ली है। इसके साथ आस पास के थानों और पुलिस चौकियों को भी सूचना दे दी गई है।