Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर की 24 सड़के बर्फ के कारण बंद, एक सरकारी और 20 ठेकेदारों के जेसीबी लगे काम पर

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

शिमला जिला के रामपुर लोक निर्माण विभाग मंडल के अंतर्गत 24 संपर्क सड़के बर्फ की वजह से अवरुद्ध हुई है। इन संपर्क सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा एक सरकारी जेसीबी व् 20 ठेकेदारों की जेसीबी बर्फ हटाने के कार्य में लगाए गए हैं। इन अमरूद मार्गो में पांच मार्ग 31 जनवरी से , 10 वाहन मार्ग 1 जनवरी से, 6 वाहन मार्ग 2 फरवरी से , एक मार्ग 3 फरवरी से, व दो मार्ग 4 फरवरी से अवरुद्ध है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन सभी मार्गों से 8 फरवरी तक बर्फ हटाकर यातायात योग्य कर दिया जाएगा। इन मार्गो में सबसे अधिक बर्फ टिक्कर, जरोल, गाहन ननखड़ी मार्ग पर पड़ी है। जबकि दूसरे सब से अधिक बर्फ से प्रभावित मार्ग रोहडू सुंगरी , बाहली, तकलेच, है । विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी मार्गों से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ताकि वाहनों की आवाज आई जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जा सके।

उधर जल शक्ति विभाग रामपुर मंडल के तहत 11 पेयजल योजनाएं बर्फ के कारण ठप हुई है, इस बात की जानकारी अधिशासी अभियंता आरएस नेगी ने दी।

दूसरी ओर बार्फ से 139 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप हुई थी अधिशासी अभियंता रामपुर मंडल कुकू शर्मा ने बताया अभी 6 ट्रांसफार्मर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पर काम चल रहा है जल्द ठीक कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया जघोरी ख्यूंचा का एक और काश पाठ क्षेत्र के पांच विद्युत ट्रांसफार्मर अभी ठप पड़े है।

Exit mobile version