रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट— उपमंडल रामपुर के अन्तर्गत लबाना सदाना पंचायत मुख्यालय और धारला गांव सड़क सुविधा से जुड़ गया है । सड़क शिंटी से धारला के लिए करीब छह किलोमीटर बनाने में साढ़े चार करोड़ की राशि खर्च की गई। जिसकी पासिंग मंगलवार को उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन द्वारा की गई। यहां के लोगो को सड़क सुविधा न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब यहां के ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। सड़क सुविधा से जुड़ने के बाद अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू था, इस पर कुल चार करोड 51 लाख रूपए की राशि खर्च की गई। ग्रामीणों ने अब एसडीएम रामुपर से सड़क करने के बाद जल्द यहां के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग भी की।
रामपुर का दूर दराज ग़ांव धारला सड़क सुविधा से जुड़ा
