Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर एचपीएस में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष स्वच्छता अभियान और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

रामपुर, 20 मई 2025, न्यूज व्यूज पोस्ट।

: विद्युत मंत्रालय एवं एसजेवीएन के दिशा-निर्देशों के तहत रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन (एचपीएस), बॉयल में 16 से 31 मई तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज विशेष स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम संपन्न हुआ।

परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवाह के नेतृत्व में रामपुर कार्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों ने बड़ी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस श्रमदान कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई और परिसर को साफ-सुथरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री मारवाह ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रम एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य हिस्सा मानने और इसे बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल केवल कार्यालय परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित नहीं करती, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन की भावना को भी सशक्त करती है।

Exit mobile version