Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर एचपीएस बायल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/

एसजेवीएन की रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट), बायल के मुख्य कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया, जिस के प्रथम चरण में कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई l साथ ही सीआईएसएफ के माध्यम से अग्नि बचाव और आपातकालीन स्थितियों में विभिन्न बचाव विधियों का प्रदर्शन किया गया । इस दौरान सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने वाले कर्मचारियों सहित सीआईएसएफ के जवानों को भी पुरस्कृत किया गया l परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक  आर. सी. नेगी ने अपने सन्देश में कहा कि औद्योगिक सुरक्षा का एक विशेष महत्त्व है और परियोजना में भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा l उन्होंने रामपुर एचपीएस द्वारा सुरक्षा सप्ताह 04 से 10 मार्च, 2023 के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं l इस अवसर पर सीएमओ डॉ. विवेक आनंद सुरीन ने उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई और साथ ही उन्होंने दैनिक जीवन में सुरक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला l विभागाध्यक्ष (पीएसआईटीसी एवं सुरक्षा) रौशन कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण प्रति वर्ष हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं और हमें इसके कारणों के उन्मूलन पर कार्य करना होगा l इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्षेत्र में सुरक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला l इसके साथ ही रामपुर एचपीएस में सुरक्षा सप्ताह मनाने का क्रम भी शुरू हुआ जो 04 से 10 मार्च, 2023 तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों और आसपास की पंचायतों और स्कूलों आदि में जागरूक किया जाएगा l द्वितीय सत्र में बायल स्थित मुख्य कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया l विजयी प्रतिभागियों को इनाम भी बांटे गए l

इस अवसर पर वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक राजेश शर्मा, विभागाध्यक्ष (एमआईएस) राजीव सिन्धु, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) कुलदीप राज उप महाप्रबंधक (संजीव शर्मा), उप महाप्रबंधक (विकास मेहता), उप महाप्रबंधक (कौशल्या नेगी) आदि उपस्थित रहे l


Exit mobile version