Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर अस्पताल में गलत इंजेक्शन से किन्नौर के बालक की मौत, मामला दर्ज

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/

चार जिलों के मरीजों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाए देने वाले शिमला जिला के रामपुर महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खेनेरी में एक बच्चे की कथित गलत इंजेक्शन लगने के मौत हो गई। मृतक के पिता ने खनेरी अस्पताल की नर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि प्रशिक्षु नर्स द्वारा बालक को गलत इंजेक्शन लगाने से यह घटना हुई है। रामपुर  पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, किन्नौर जिले की सांगला तहसील के कनाई गांव निवासी सेमल सिंह ने बताया 3 फरवरी को अपने 6 वर्षीय बेटे अरिंदम को खांसी होने पर अस्पताल में इलाज कराने आए । चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. हरीश नेगी ने जांच के बाद एडमिट करने के निर्देश दिए और पर्ची पर दवाइयां लिखीं।बालक के पिता अरिंदम को वार्ड नंबर 68 में खाली बेड पर ले गए, जहां नर्स ने अरिंदर को एक इंजेक्शन लगाया, लेकिन इंजेक्शन लगते ही अरिंदम सिंह बुरी तरह से छटपटाकर उठ गया । उसे मुंह से खून निकलने लगा। सेमल तुरंत अरिंदर को डॉ. हरीश नेगी के पास ले गए । डॉक्टर ने तरंत बालक की इसीजी करवाई।

अरिंदर की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। आईजीएमसी शिमला में अरिंदम को आईसीयू में रखा गया। बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत हृदय रोग विशषज्ञ द्वारा बच्चे की इको कराई गई, जिसमें पता चला कि उसके हार्ट ने पंप करना बंद कर दिया है। हृदय क्षतिग्रस्त हो चुका है।

उस के बाद बालक को वेंटिलेटर पर रखा गया, 6 फरवरी को शाम 5 बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार करने के बाद बालक के पिता ने रामपुर थाना मे 3 फरवरी को ख़नेरी अस्पताल के वार्ड नंबर 68 में जो स्टाफ नर्स ड्यूटी पर थी, उसके खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की माग की । मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर मोहन जोशी ने बताया बालक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।डॉ पदम शर्मा, कार्यकारी एमएस ख़नेरी अस्पताल रामपुर ने बताया 6 साल के बच्चे की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन जल्द कमेटी गठित करके जांच शुरू करेगा। –

Exit mobile version