Site icon Hindi &English Breaking News

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने वित्तवर्ष में कुल 1639 करोड़ रुपये का किया कारोबार

रामपुर बुशहर(प्रेम राज काश्यप):खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में आज राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित के निदेशक मंडल की 138वीं बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि निगम द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 1639 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया जो पिछले वर्ष की तुलना में 230 करोड़ रुपये अधिक है। वित्त वर्ष 2020-21 में निगम द्वारा 1.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

उन्होंने अधिकारियों को डिपो होल्डरों की आय बढ़ाने सम्बन्धी मामला वित्त विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने तथा आधार आधारित राशन आबंटन में आ रही समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को खाद्यान्न लेने में आ रही समस्याओं को दूर किया जा सके।

बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 के वित्तीय लेखे पारित किए गए और विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस बैठक में निदेशक मंडल के गैर सरकारी सदस्य, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पंजीयक सहकारी सभाएं एवं विशेष सचिव वित्त उपस्थित थे।

Exit mobile version