Site icon Hindi &English Breaking News

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का किन्नौर दौरा: विकास कार्यों की होगी समीक्षा, जनसंवाद पर रहेगा फोकस

रिकांगपिओ, 29 जून 2025 | न्यूज व्यूज पोस्ट,

हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 30 जून से 6 जुलाई, 2025 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। इस सप्ताह भर के प्रवास के दौरान मंत्री न केवल विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखेंगे, बल्कि आम लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे।

मंत्री का किन्नौर आगमन 30 जून की शाम 5 बजे कल्पा में होगा। अगले दिन यानी 01 जुलाई को वे पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत जंगी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 02 जुलाई को वे थांगकर्मा क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रवास का अहम दिन 03 जुलाई होगा, जब मंत्री जिला की सबसे दुर्गम पंचायत टाशीगंग का दौरा करेंगे। इस क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों की पहुंच सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता रही है, और मंत्री का यह दौरा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

04 जुलाई को, मंत्री रिकांगपिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन में रूर्बन मिशन, साडा (SADA) और लाडा (LADA) से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर आंतरिक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद 05 जुलाई को रारंग में आयोजित राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

यात्रा का समापन 06 जुलाई को छोसखोरलिंग बौद्ध मंदिर, रिकांगपिओ में आयोजित परमपावन दलाई लामा जी के जन्मोत्सव एवं ‘करुणा वर्ष’ के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर होगा।

इस पूरे दौरे को जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति को समझने और सुधारने की दिशा में एक सक्रिय पहल के रूप में देखा जा रहा है। मंत्री की यह यात्रा प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद की खाई को पाटने की दिशा में भी एक मजबूत प्रयास मानी जा रही है।


Exit mobile version