Site icon Hindi &English Breaking News

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने एल.टी चालक के  निधन पर जताया शोक

यु

रिकांगपिओ    04 मार्च। न्यूज व्यूज पोस्ट।

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के निगुलसरी में भारी भू-स्खंलन से अवरूद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 की बहाली कार्य में लगे एल.टी चालक मदन के पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने के कारण निधन पर शोक व्यक्त किया व उनके समस्त परिवार के साथ सांत्वना व्यक्त की।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कुल्लू जिला के 27 वर्षीय एल.टी चालक मदन ने गत वर्ष निगुलसरी में अवरूद्ध हुए सड़क मार्ग की बहाली में सरहानीय कार्य किया था तथा दिन-रात एक कर सड़क की बहाली सुनिश्चित की थी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा उनके परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की।

Exit mobile version