सातवें वित आयोग के अध्यक्ष व रामपुर के विधायक नन्दलाल ने रामपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत सनारसा के रतनपुर गाँव में ग्रामीणों से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को भारी मतों से जीताकर ससद भेजें । ताकि क्षेत्र के लोगों की समस्या प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने क्षेत्र विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। अब विक्रमादित्य सिंह की बारी है। उन्हें लोकसभा भेजना क्षेत्र विकास के लिए जरूरी है।
रतनपुर में रामपुर के विधायक नंदलाल ने विक्रमादित्य के लिए मांगे वोट
