उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला के सिकंदरा राऊ क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्थानीय अस्पतालों के बाहर और अंदर लाशों की ढेरी लगी। हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में भोले बाबा के प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान उम्मीद से ज्यादा भीड़ आ गई थी। एक अनुमान के अनुसार सवा लाख लोग वहां पहुंच गए थे। प्रवचन खत्म होने के बाद लोगों में आयोजन स्थल से निकलने की होड़ मच गई। भीड़ और गर्मी के कारण लोग बेहोश होने लगे, तो भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ लोग जमीन पर गिरे, तो बाकी उन्हें कुचलते हुए लोग निकलने लगे।
हादसे के बाद जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपो में लादकर अस्पताल ले जाया गया। सीएम योगी ने मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। घटना की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।