Site icon Hindi &English Breaking News

युवाओ को सदमार्ग में  ला कर सामाजिक रचनात्मक कार्यो में आगे लाने की आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एन्ड चेरिटेबल सोसाइटी ने की पहल

रामपुर बुशहर  / विशेषर नेगी
—-

युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति  और अनैतिक सोच  से ध्यान
हटाने के लिए आर्यव्रत सोसाइटी द्वारा  रामपुर में आज से आयोजित किया जा
रहा है बुशहर महोत्सव। इसी के साथ साथ ग्रामीण प्रतिभाओ को मंच प्रदान
करते हुए उन्हें करना है प्रोत्साहित।  तीन  दिन तक चलने वाले इस उत्सव
में खेलकूद, चित्रकला, क्विज व कविता  व्प्र रस्साकसी आदि प्रतियोगिताओ
का किया जा रहा है आयोजन । खेलों का विधिवत शुभारंभ किया  जिलाधीश शिमला
आदित्य  नेगी ।

– शिमला जिला के  रामपुर बुशहर में नशे  की ओर बढ़ते युवाओ को
सदमार्ग में  ला कर सामाजिक रचनात्मक कार्यो की ओर रूचि पैदा करने  के
लिए आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एन्ड चेरिटेबल सोसाइटी ने पहल शुरू कर दी
है।  इसी नजिये को ले कर  आज से सोसिटी द्वारा बुशहर महोत्सव का शुभारभ
किया गया। तीन दिवसीय महोत्सव में खेल कूद , चित्रकला ,गायकी , कविता एवं
 रस्साकशीं आदि प्रतियोगिता शामिल है।  इस प्रतियोगिता में रामपुर  एवं
ननखड़ी खंड  के युवाओ को शामिल किया है ताकि  ग्रामीण युवा बढ़ते नशे की
गिरफ्त में न आ कर    सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्य में भागीदार  बन सके।
बुशहर महोत्सव के माध्यम से  युवाओं को रुचि अनुसार उस तरह की
प्रतियोगिताएं करा कर उन्हें आकर्षित किया जा रहा है। इस से ग्रामीण
प्रतिभावो को जहाँ मंच मिलेगा वही पर्तिस्पर्धा की भावना भी उतपन्न होगी।

आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एन्ड चेरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष
एवं हिमाचल हिमकोफेड के अध्यक्ष कॉल नेगी ने बताया युवाओ की ऊर्जा एवं
प्रतिभा   सही दिशा में लगे इसे ले कर आर्यवर्त  सोसाइटी जन जागरण के
माध्यम से अलग-अलग कार्यक्रम करा कर युवाओं में जागरूकता  ला रही है।
ताकि उन की प्रतिभा को  ऐसे  सकारात्मक क्षेत्र में प्रयोग करते हुए
उन्हें आगे बढ़ाना है।

– डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया आर्यवर्त सोसाइटी  रामपुर
क्षेत्र में कई तरह के सकारात्मक कार्यक्रम करा कर युवाओं को नशे से
दूरकरने का प्रयास कर रही है। आज युवा वर्ग जो नशे की ओर बढ़ता जा रहा है
उन्हें एक वैकल्पिक मार्ग दिखा पर उस ओर प्रेरित करना है।  इस तरह के
आयोजन से युवाओं को नशे की ओर अग्रसर होने से बचाया जा सकता है

Exit mobile version