Site icon Hindi &English Breaking News

यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर मंथन

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-पुलिस थाना रामपुर बुशैहर व थाना कुमारसैन में रोड सेफ्टी क्लब के अन्तर्गत एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र नेगी रेलवे एंव यातायात ने की । सभा में SDPO रामपुर चन्द्र शेखर भी उपस्थित रहे तथा व्यापार मण्डल रामपुर, टैक्सी यूनियन, आटो, बस यूनियन , प्रधान नगर परिषद रामपुर तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व मौज़िज व्यक्तियों व महिलाओं तथा पुलिस के कर्मचारी ने भाग लिया । सभा मे रामपुर थाना के क्षेत्राधिकार में स्थित NH-05, निरथ, नोगली, रामपुर तथा खनेरी मे यातायात व्यवस्था के बारे मे चर्चा की गई तथा रामपुर में आम जनता के लिए NH-05 के साथ पैदल पथ बारे भी चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त सभा मे भाग लेने वाले सदस्यो को भूपेन्द्र नेगी व उप मंण्डल पुलिस अधिकारी रामपुर के द्वारा यातायात व सडक सुरक्षा नियमो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई । उधर कुमारसैन में सभा मे लोक निर्माण विभाग, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व पुलिस के कर्मचारी व सदस्यो ने भाग लिया । सभा मे कुमारसैन, किंगल मे यातायात व्यवस्था के बारे मे चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त सभा मे भाग लेने वाले सदस्यो को यातायात नियमो व सडक सुरक्षा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई ।

Exit mobile version