Site icon Hindi &English Breaking News

यक्षगान गायक बलिपा नारायण भागवत के निधन पर मोदी ने किया शोक व्यक्त

दिल्ली। न्यूज व्यूज पोस्ट


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध यक्षगान गायक श्री बलिपा नारायण भागवत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“श्री बलिपा नारायण भागवत ने संस्कृति के संसार में महत्त्वपूर्ण स्थान बनाया है। उन्होंने अपना जीवन यक्षगान गायन के लिये समर्पित कर दिया था और वे अपनी अनूठी शैली के लिये जाने जाते थे। आने वाली पीढ़ियां उनके कार्यों का आदर करेंगी। उनके निधन से व्यथित हूं। उनके परिजनों को मेरी संवेदनायें। ओम् शांति!”


Exit mobile version