Site icon Hindi &English Breaking News

मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग दसवीं की छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर अगवा करने का किया प्रयास

शिमला जिला के रामपुर के साथ लगते ब्रो क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा को पहले प्रेम जाल में फंसा कर उस के बाद अगवा की कोशिश का मामला सामने आया है। दसवी कक्षा की नाबालिग छात्रा को सुनियोजित अभियान के तहत मुस्लिम युवक ने कुछ महीने से प्रेम जाल में फंसाया । हालांकि पुलिस की तत्परता से छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ किडनैपिंग व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना रामपुर उपमंडल की ब्रो पंचायत क्षेत्र की है। यहां दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को एक मुस्लिम युवक ने प्रेम प्रसंग में फंसा कर अगवा करने का प्रयास किया। युवक ब्रो में ही में सेलून में काम करता है।मिली जानकारी के मुताबिक ब्रौ में नाई की दुकान में काम करने वाले मुबारिक और शोएब नामक युवकों की रामपुर स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की को किसी अन्य युवती के क्वाटर में बंद कर के रखा था। इस मामले में जिस युवती का कमरा नाबालिग को छिपा कर रखने का प्रयास हुआ उस से उस युवती की पर भी संदेह जताया जा रहा है। हालांकि घटना वाले दिन मुस्लिम युवकों ने ताला तोड़ कर उस का कमरा खोला था। अब सवाल उठाए जा रहे है कि उन युवकों की किसी लड़की के क्वाटर का ताला तोड़ने की हिम्मत कैसे हुई। क्या पहले भी ऐसी गतिविधियों होती रही। यद्यपि बताया जा रहा है कि मुबारिक युवक फोन पर अक्सर उस नाबालिग लड़की से बातचीत करता था। जब लड़की की माँ को इस बात का पता चला तो उसने बेटी को गांव ले जाकर उसके संपर्क को खत्म करने की कोशिश की। लेकिन 7 अप्रैल की रात लड़की घर से लापता हो गई। रातभर तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।

8 अप्रैल को परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपियों से पूछताछ के बाद लड़की को गांव के ही एक कमरे से बरामद कर लिया।

डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने पुष्टि की है कि आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और लड़की का मेडिकल करवाने के साथ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के माध्यम से काउंसलिंग भी करवाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम युवक और उस का साथी हिन्दू छात्रा को अपने साथ एक कमरे में ले गया और वहां छिपा कर रखा। जैसे ही परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी, पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस प्रकार की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए विरोध किया है। आस पास मुस्लिमों की दुकानों में ताले लगाए गए। उपप्रधान कर्ण पाल शर्मा

“हमारे क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर अगवा करने का प्रयास किया। लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस की कार्रवाई की सराहना भी की है।” विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री विष्णु शर्मा

“हम प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो और क्षेत्र में सामाजिक सद्भावना बनी रहे।”

फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जांच तेज कर दी है। वहीं स्थानीय लोग भी प्रशासन से क्षेत्र में बाहर से काम के सिलसिले में आने वाले की पुलिस सत्यापन कढ़ाई से हो ताकि लवजिहाद जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।

7

Exit mobile version