Site icon Hindi &English Breaking News

मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शिमला 26 जुलाई । न्यूज व्यूज पोस्ट/

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां विजय दिवस पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इन बहादुर जवानों की स्मृति में हर वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की भावी पीढ़ियों के लिए वे प्रेरणास्रोत हैं।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कारगिल में अदम्य साहस का परिचय देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रदेश के 52 वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को देश सदैव याद रखेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों का साहस व देशभक्ति, निःस्वार्थ राष्ट्र सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।
.

Exit mobile version