Site icon Hindi &English Breaking News

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल भरेंगे नामांकन

मंडी । न्यूज व्यूज पोस्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल यानी 19 अक्टूबर को अपना नामांकन भरेंगे। वे थुनाग एस डी एम कार्यालय मंडी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह दिल्ली से रेनगलु (बगस्याड़) हैलीपेड पहुचेंगे उसके पश्चात् अपने पैतृक निवास तांदी पहुंच कर अपनी माता का शुभाशीष प्राप्त करेंगे और अपनी कुलदेवी माता सिद्धजोगणी (भरैड़ी माता) के तांदी स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे तथा अपने कुलदेवता गाँव शिवकारी स्थित देव मतलोड़ महाराज के दर्शन करेंगे ।

,वे 2 बज कर 20 मिनट में नामांकन दाखिल करेंगे इस से फल वे अपने विधानसभा क्षेत्र के कुथाह में जनसभा करेंगे।

Exit mobile version