सिएटल/नई दिल्ली, न्यूज व्यूज पोस्ट – वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के बीच टेक्नोलॉजी उद्योग में मर्जर और एक्विजिशन (एम एंड ए) को लेकर जागरूकता और रणनीति की जरूरत पहले से कहीं अधिक हो गई है। इस मांग को देखते हुए अमेरिका स्थित Corum Group इस अप्रैल में भारत के तीन प्रमुख शहरों – मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम – में विशेष मर्ज ब्रीफिंग सेमिनार का आयोजन कर रहा है।
Corum Group के अध्यक्ष रॉब ग्रिग्स और उपाध्यक्ष एली यूसुफ की मेजबानी में होने वाले ये 90 मिनट के कार्यकारी सेमिनार टेक एम एंड ए बाजार के मौजूदा रुझानों पर अपडेट देने के साथ-साथ सफल डील प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी देंगे।
प्रस्तुति की मुख्य बातें:
- टेक एम एंड ए अवलोकन और बाजार परिप्रेक्ष्य
- 10 प्रमुख तकनीकी रुझान जो उद्योग को दिशा दे रहे हैं
- एम एंड ए प्रक्रिया के 8 अहम चरण
- डील के दौरान आम गड़बड़ियों से कैसे बचें
- वरिष्ठ सलाहकारों से लाइव प्रश्नोत्तर
सेमिनार कार्यक्रम:
- 15 अप्रैल – मुंबई, JW Marriott, सहार
- 17 अप्रैल – बेंगलुरु, Hyatt Centric, MG रोड
- 29 अप्रैल – गुरुग्राम, Hilton Baani City Center
कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जबकि प्रस्तुति सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगी। पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक प्रतिभागी corumgroup.com/events पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Corum Group के बारे में:
चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, Corum Group दुनिया की अग्रणी सॉफ्टवेयर एम एंड ए फर्मों में शामिल है। इसने 500 से अधिक सफल डील्स को अंजाम दिया है। इसके सलाहकार स्वयं टेक्नोलॉजी कंपनियों के पूर्व सीईओ हैं, जो इंडस्ट्री के गहन शोध और मूल्यांकन से लैस हैं।