Site icon Hindi &English Breaking News

मीडिया व सरकार में समन्वय स्थापित करने के लिए मीडिया वर्कशॉप

शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट


आजादी के अमृत काल में भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) चंडीगढ़ के सहयोग से पीआईबी शिमला द्वारा 08 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे से बचत भवन में शिमला के मीडिया कर्मियों के लिए वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उपायुक्त शिमला श्री आदित्य नेगी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्र सूचना कार्यालय उत्तरी क्षेत्र के अपर महानिदेशक श्री राजिन्दर चौधरी करेंगे ।

इस वार्तालाप का उद्देश्य स्थानीय मीडिया व सरकार में समन्वय स्थापित करना जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी के संचार को प्रभावी बनाया जा सके। वार्तालाप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री प्रीतम सिंह संयुक्त निदेशक, पीआईबी शिमला ने बताया कि वार्तालाप के दौरान केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर विभिन्न क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों के बारे में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे| यह मीडिया वर्कशॉप स्थानीय मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने पर प्राथमिकता से ध्यान देने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर इंटरैक्टिव सत्रों के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

Exit mobile version