Site icon Hindi &English Breaking News

मिशन मोदी अगेन पीएम मण्डल रामपुर ने मनाया महिला दिवस

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—मिशन मोदी अगेन पीएम मण्डल रामपुर ने बद्रराश में महिला दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया । इस महिला दिवस में संजय ठाकुर मिशन मोदी के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे व विशेष अतिथि के रूप में हिम्फेड के निदेशक नरेश चौहान व प्रदेश महामंत्री सोनू रानी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। , मुख्यातिथि ने कहा की महिलाओं का समाज के निर्माण में बहुमूल्य योगदान है व प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं को लाया है। जिस का महिलाओं को फायदा हो रहा है। आज हर क्षेत्र में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। नरेश चौहान ने भी अपना संबोधन में महिला दिवस के सफल आयोजन के लिए मण्डल को बधाई दी। इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की अध्यक्ष बिशना भंडारी ,जिला अध्यक्ष गुड़ी भारती, आशा कुमारी, प्रभा चपरोल महिला अध्यक्ष मिशन मोदी, रीना दता, पुप्ष चौहान, ईश्वर नेगी, विकास अध्यक्ष मिशन मोदी, प्रेम जोशी महामंत्री,शीला धीमान, राम सिंह भयक, जियाँ लाल लम्बरदार, दिनेश खमराल, पुरषोत्तम चौहान, वीना ठाकुर, आदि लोग उपस्थित रहे,,,,व विशेष अतिथि के रूप में प्रीति मंगल भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Exit mobile version