Site icon Hindi &English Breaking News

महिला पर भालू का हमला,मौके पर हुई मौत

मंडी। न्यूज व्यूज पोस्ट/

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर उपमंडल क्षेत्र के शोधगण गांव में भालू ने पशु चारा लेने गई महिला पर हमला कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों के आग्रह पर पिंजरा लगा कर भालू को पकड़ने का आश्वासन दिया। क्षेत्र में बीते वर्षों में भी भालू के हमले से ऐसी कई घटनाएं हुई है , जिस से लोगो में भय का माहौल बना है। लोगो के अनुसार (जिल्हण) झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव की छिकड़ी देवी (60) पत्नी जसवंत सिंह शुक्रवार देर शाम को गांव के साथ लगते जंगल मे मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी। जहां घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने महिला का सिर, मुंह और पूरा चेहरा नोच डाला। रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो घर से करीब 200 मीटर दूरी पर मृत हालत में पाई गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम रतन, सहित टीम ने वन कर्मी मौके के पर पहुंच कर पिंजरे लगाकर आदमखोर भालू को पकड़ने का लोगो को भरोसा दिया। लोगो ने बताया भालू के हमले की इस वर्ष की दूसरी घटना है। लगभग 10 दिन पहले चौहारघाटी की लटराण पंचायत में एक भेड़ पालक को भालू ने अपना निशाना बनाया था। जिसका टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

Exit mobile version