Site icon Hindi &English Breaking News

महिला कल्याण परिषद की बैठक में संगठन की मजबूती और भवन निर्माण पर चर्चा, मंत्री से की बजट की मांग


किन्नौर ( न्यूज व्यूज पोस्ट), – महिला कल्याण परिषद की एक अहम बैठक परिषद अध्यक्ष रत्न मंजरी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय रिकांग पियो में हुई। इस बैठक में जिले के तीनों ब्लॉकों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने और कार्य की दिशा तय करने पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक के बाद परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व, जनजातीय और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से शिष्टाचार भेंट की और महिला कल्याण परिषद के भवन निर्माण कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मांग की कि भवन निर्माण के लिए जल्द बजट का प्रावधान किया जाए ताकि रुका हुआ कार्य आगे बढ़ सके।

परिषद अध्यक्ष रत्न मंजरी ने बताया कि भवन निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2022-23 में की गई थी, लेकिन अब तक बजट न मिलने के कारण कार्य एक प्रारंभिक लेटर स्तर तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार से संपर्क किया गया, जिनका कहना है कि अब तक जो भी कार्य हुआ है, उसका खर्च उन्होंने खुद वहन किया है। ऐसे में बिना बजट के आगे काम करना संभव नहीं है।

महिला कल्याण परिषद भवन को लेकर तीन साल से अटकी प्रक्रिया अब तेजी पकड़ने की उम्मीद कर रही है। परिषद की ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस कार्य को प्राथमिकता दी जाए।


Exit mobile version