Site icon Hindi &English Breaking News

महाविद्यालय रामपुर की NSS ईकाई ने स्मृति वाटिका तलाई में किया वृक्षारोपण

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर की NSS ईकाई द्वारा एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान दत्त नगर पंचायत के तलाई नामक क्षेत्र में किया गया। वन विभाग के सहयोग से महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवक तथा दत्तनगर पंचायत के सदस्य ने तलाई क्षेत्र में वन विभाग की स्मृति वाटिका में वृक्षारोपण किया। इसमें स्वयं सेवकों ने विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ अनिता कुमारी, प्रोफेसर नवनीत भाऊटा, दतनगर पंचायत उपप्रधान जाॅनी, वनविभाग के बी.ओ. रंजीत सिंह वनरक्षक नीरज सिंह तथा पचास सेअधिक स्वंयसेवक मौजूदरहे l

Exit mobile version