Site icon Hindi &English Breaking News

महामृत्युंजय यज्ञ का पुराना कांगड़ा में बना विश्व किर्तिमान



कांगड़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-लगातार 25 घण्टे महामृत्युंजय मंत्र बोलते हुए हवन कर योगी रणजीत सिंह की अगुवाई में आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्व का पहला किर्तिमान स्थापित किया गया। इसकी घोषणा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के भारतीय अध्यक्ष डा आलोक ने बुधवार को की। योगी रणजीत सिंह के प्रयासों सेपहले भी योग के नाम 59 विश्व किर्तिमान बन चुके हैं । महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में त्रिगर्त दिव्य योग समिति पुराना कांगड़ा के संस्थापक योगी रणजीत सिंह ने लगातार 25 घण्टे महामृत्युंजय मंत्र बोलते हुए हवन किया ।कुशाल असित ने बताया कि योगी रणजीत ने प्रातः सात बजे मंगलवार को रुद्र अभिषेक करने के बाद नौ बजे हवन प्रारंभ किया और लगातार 25 घण्टे महामृत्युंजय मंत्र बोलते हुए हवन किया जिसकी पूर्णाहुति बुधवार प्रातः दस बजे डाली गई। यज्ञ में कांगड़ा शहर के सैंकड़ों लोगों ने आहुतियां डालीं।यज्ञ में 51 किलो औषधीय हवन सामग्री व 11 किलो गाय का घी डाला गया। जिससे आस पास के क्षेत्र का शुद्धिकरण हुआ और विश्व शान्ति की प्रार्थना हुई। इस दौरान सुमन वर्मा, पार्षद कांगड़ा, रोमेश असित व जोगिन्दर गुलेरिया ने योगी रणजीत सिंह के प्रयासों की सराहना की और कांगड़ा का नाम विश्व पटल पर चमकाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि लगातार 25 घण्टे बैठना और मंत्र जोर जोर से बोलना यह अद्भुत है ।

Exit mobile version