Site icon Hindi &English Breaking News

महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस ठेका मजदूर यूनियन ने खनेरी में किया प्रदर्शन

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट / महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस ठेका मजदूर यूनियन (सम्बंधित सीटू) ने ,रामपुर के खनेरी में न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किए गए वेतन के एरियर और जूता वर्दी ना दिए जाने पर अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू ज़िला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, यूनियन अध्यक्ष सुनामणि और सचिव आशा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा खुलेआम श्रम कानूनों की उलंघना की जा रही है। अस्पताल में सफाई का काम करने वाले मजदूरों को अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023 तक न्यूनतम वेतन से कम वेतन का भुगतान किया गया है।जिसको लेकर यूनियन ने 5 सिंतबर 2023 को बाकायदा अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार को लिखित पत्र दिया गया है जिस पर न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही ठेकेदार के द्वारा कोई पहलकदमी नहीं की अक्टूबर माह खत्म होने वाला पर मज़दूरों को जूता वर्दी अभी तक नही मिला है।

यूनियन ने प्रबंधन को चेताया कि यदि मजदूरों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नही किया गया तो आने वाले समय में यूनियन कामबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार की होगी।

प्रदर्शन में रानी, चंपू, राजन, शिवा, सरसा, मंजू, राकेश, संदीप, शिवचरण आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version