Site icon Hindi &English Breaking News

महंगाई कांग्रेस और भाजपा दोनों की देंन

शिमला / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने वर्तमान वर्तमान भा ज पा व पूर्व में रही कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश व प्रदेश के लिए दोनों पार्टियों का शासनकाल दुर्भाग्यपूर्ण रहा है! दोनों के शासनकाल में लगातार बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी जातिवाद व अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिला है! भारतीय जनता पार्टी के उपर आरोप लगते हुए कहा कि इनके शासनकाल में प्रशासनिक तानाशाही होने की बजह से राजनैतिक पार्टीयाें का रजिस्टेशन रोकने के साथ साथ लोकतंत्र का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि देश व प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा कर सकता है/ आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी का गठन किया गया ताकि भारत माँ व भारतीयों पर आँच आने से पहले ही रोकथाम किया जा सके ।
उन्होंने कहा वर्तमान मे कांग्रेस पार्टी मंहगाई को लेकर प्रदर्शन कर रही जबकि कांग्रेसियों के शासनकाल में मंहगाई का यही हाल था आैर वहीं देश के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी सत्ता पाने के लिए कांग्रेस शासनकाल में बेरोजगारी भ्रष्टाचार मंहगाई गरीबी का रोना रो रहे थे आैर अब आँखें बंद कर के बैठे हुए हैं । आजकल गाय माता संरक्षण पर वोट मांगने वाली भा ज पा चुप क्यों बैठी जबकि आज गाय माता लंपी नामक बीमारी से लगातार मर रही है! इससे साफ जाहिर होता है कि भा ज पा ने गाय माता के संरक्षण का फंड भी हजम कर लिया है!

Exit mobile version