Site icon Hindi &English Breaking News

मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत सरपारा में किया जागरूक

रामपुर बुशहर! न्यूज़ व्यूज पोस्ट! शिमला जिला के विधानसभा क्षेत्र रामपुर में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जा रहें है। इस अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरपारा में युवाओं को जागरूक किया और इस अभियान से सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें नारा लेखन प्रतियोगिता में बाहरवीं कक्षा के रंगीला ने प्रथम, 11वीं कक्षा के ईशान ने दूसरा, नौवीं कक्षा के प्रभात ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में 11वीं कक्षा से शबीना ने प्रथम, किरण ने दूसरा, योगिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में नौंवी कक्षा की मानसी ने प्रथम, आठवीं कक्षा के मिलन ने दूसरा, सातवीं कक्षा के मिलन व अंकित ने दूसरा स्थान, छठी कक्षा के नीतिश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बाहरवीं कक्षा की कुसुम ने प्रथम, व 11वीं कक्षा की गीतांजलि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी व सहायक प्राध्यापक रंजूबाला ने करवाएं। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सुरेंद्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 

Exit mobile version