Site icon Hindi &English Breaking News

मंडी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए कुश ठाकुर ने बढ़ाया मदद का हाथ, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सौंपा 10 लाख रुपये का चेक


रामपुर बुशहर, 31 जुलाई। न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश के निरसू गांव के निवासी व्यवसायी एवं समाजसेवी कुश ठाकुर ने एक सराहनीय पहल करते हुए मंडी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सहायता के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सौंपा।

कुश ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सभी सक्षम नागरिकों को आगे आकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एकजुटता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।

पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुश ठाकुर के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं से समाज को प्रेरणा मिलती है और पुनर्वास के कार्यों में यह राशि निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगी।

इस पहल को सोशल मीडिया पर भी सराहना मिल रही है और लोग कुश ठाकुर की इस दरियादिली को उदाहरण के तौर पर देख रहे हैं।


Exit mobile version