रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—मंडी लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने गसो पुल में HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्रियों का खनेरी चिकित्सालय में जा कर कुशल-क्षेम जाना। उन्होंने खनेरी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि उनके उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इस हादसे में जिन यात्रियों को गंभीर रूप से चोटें आयी है और उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में दाख़िल किया गया है । उन के शीघ्र स्वस्त होने की माँ भीमाकाली से कामना करते है!