मंडी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– मंडी ज़िला के
सरकाघाट में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस हादसे में दो की मौत। यह घटना
गाहर पंचायत के झीड़ गांव के पास की बताई जा रही है ।
राहत एवं बचाव दल ने तुरन्त मौके पर पहुंच करबचव कार्य मे जुटे।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की हादसे की पुष्टि , अग्निहोत्री ने दो मौतों की पुष्टि की है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्यो का जायजा लिया।
मंडी के सरकाघाट झीड में बस गिरी दो की मौत
