जोगिन्दरनगर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
इस भारी बरसात व बाढ़ के कारण जोगिन्दर नगर उपमंडल में लगभग 21 लाख रूपये के नुकसान का आकलन किया है। इस दौरान 27 गौशालाएं, 18 घरों, दुकानों व रसोइघरों को हुआ नुकसान, लगभग 21 लाख रुपये नुकसान आंका गया है। एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि राजस्व कर्मियों ने अब तक 21 लाख रूपये के नुकसान का आकलन किया है। इस दौरान 11 पशुओं की भी मौत हुई है। जिनमें 3 भैंस, 3 बैल, 3 गाय तथा 2 बछडे शामिल हैं।
उन्होने बताया कि ग्रामीण स्तर पर भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का आकलन के लिये राजस्व कर्मियों को आदेश दिये गए हैं। साथ ही लोगों की सुविधा के लिये कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। ल