Site icon Hindi &English Breaking News

भारी बरसात में जोखिम भरे रास्तों वाले स्कूल होंगे बंद

शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

प्रदेशभर में भारी बरसात के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूल बंद करने को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। सभी जिला उपायुक्तों को सरकार की ओर से निर्देश भेजे गए हैं कि जिन स्कूलों के लिए बच्चों को नाला या खड्ड पारकर आना जाना पड़ता है या जिन रास्तो में भू-स्खलन की संभावना हैं, उन क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान या भारी बारिश की आशंका के दिनों में स्कूलों को बंद करने पर फैसला लिया जाए। निर्देशों में कहा गया है कि जिलाधीश डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत यह फैसला लेने को स्वतंत्र हैं। सरकार ने कहा है कि प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा और सेफ्टी होना चाहिए। ये निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद दिए गए हैं।

Exit mobile version