शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट——
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने व्यान में वर्तमान भा ज पा व पूर्व में सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी दोनों पार्टियां विधायकों की खरीद फरोक कर जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने में लगी है। दोनों पार्टियो ने हिमाचल प्रदेश में हमेशा बारी बारी की राजनैतिक गेम खेलकर हिमाचलियों को बेवकूफ बनाया है । हिमाचल प्रदेश में कम्पनियों द्वारा तैयार होने वाला सामान सबसे महंगा हिमाचलियों को ही मिलता जबकि अन्य दुसरे राज्यों में सस्ता मिलता है ।जैसे की सीमेंट जो सरकार हिमाचलियों को डबल रेट लगाकर देती है जबकि सीमेंट हिमाचल प्रदेश में ही तैयार होता है। हिमाचल प्रदेश कार्यरत सभी कम्पनियों का प्रोडेक्ट सबसे महंगा हिमाचलियों को ही मिलता है । वैसे ही सेब बिजली इत्यादि । आजतक हिमाचल प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने व अपग्रेड करने के लिए किसी भी सत्ताधारी पार्टी ने सही कदम नहीं उठाए जिसकी बजह से बागवानी करने वाले हिमाचलियों को अपनी मांगो को लेकर आए दिन सड़कों पर उतरना पड़ता है।