Site icon Hindi &English Breaking News

भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ रामपुर की बैठक

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ रामपुर मंडल की बैठक आज सर्किट हाउस रामपुर में संपन्न हुई। जिसमे मुख्यतिथि हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी रहे । बैठक की अद्यक्ष्ता प्रकोष्ठ मंडल के सयोजक शमशेर ठाकुर ,सहयोजक नितिका गुप्ता , ने की । इस बैठक में बी डी सी सुनील श्याम ,पार्षद कांता और मंडल के सभी सदस्य मजूद रहे। बैठक में जिला सयोजक अनुज शर्मा ने मंडल को मजबूत करने के लिए और सामाजिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए तथा सरकार की सभी योजनाओ को जन जन तक पन्हुचने के लिए सयोजक ,सह सयोजक ,मीडिया प्रभारी और मंडल के सभी सदस्य को सख्त निर्देश दिए । वही मुख्यतिथि हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी देश , प्रदेश में बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। देश और प्रदेश में ऐसा कोई परिवार नहीं है जो भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलायी गयी योजनाओ का लाभ न ले रहा हो । मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना , शगुन योजना ,मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना ,हिम केयर योजना ,वृद्धा पेंशन योजना ,सहारा योजना , प्राकृतिक खेती खुशाल योजना ,स्टार्ट उप योजना ,अटल पेंशन योजना ,आगे भी सरकार की तरफ से अनेक योजनाओ को चलाकर समाज का विकास किया जाएगा उन्होंने सभी से आग्रह किया की भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर सबका साथ सबका विकास करने में पूर्ण सहयोग करे

Exit mobile version