Site icon Hindi &English Breaking News

भरेच के प्रमुख सामुदायिक स्थानों की सफाई

शिमला । न्यूज व्यूज पोस्ट / जनभागीदारी की भावना के साथ नेहरू युवा केंद्र, शिमला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज युवा मंडल भरेच में स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के तहत गांव भरेच के प्रमुख सामुदायिक स्थानों की सफाई की गई इस कार्यक्रम में युवा मंडल एवम् महिला मंडल भरेच के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मंडल के सचिव संदीप शर्मा ने की। मनीषा शर्मा ने बताया की अपशिष्ट कचरा संग्रह इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य स्थान (हॉटस्पॉट) पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन एवं उनके आसपास के स्था्न, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक एवं धरोहर भवन, धार्मिक स्थल व उनके आसपास के स्थान, अस्पताल और जल स्रोत, इत्यादि होंगे। और यह कार्यक्रम 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक देश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों और घरों की सफाई का आयोजन करना है, जिसमें समाज के सभी वर्गों, पीआरआई और गैर-सरकारी संगठनों/सिविल सोसायटी संगठनों सहित सरकारी संगठनों को शामिल किया जाएगा, ताकि अपने आसपास के वातावरण या स्थानों को स्वच्छ और कचरा मुक्त रखने के लिए नागरिकों में जागरूकता एवं गर्व की भावना उत्पन की जा सके। इसके साथ ही यह अभियान ‘स्वच्छ काल: अमृत काल’ का मूल मंत्र देगा।

Exit mobile version