Site icon Hindi &English Breaking News

ब्रेकअप के बाद बेकाबू हुआ आशिक: आनी में युवती के कमरे में घुसकर की मारपीट, साथी कर्मचारी को भी लाठी से पीटा

कुल्लू/आनी: सी आर शर्मा,

आनी कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवती के साथ उसके पूर्व प्रेमी ने निजी रिश्ते की खटास को हिंसा में बदल डाला। युवती स्थानीय वाहन शोरूम में बतौर मैनेजर कार्यरत है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह पहले नितेश गर्ग नामक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

वीरवार को जब वह अपने किराए के कमरे में आराम कर रही थी, तो नितेश वहां पहुंचा और दरवाजा खटखटाने लगा। दरवाजा न खुलने पर उसने खिड़की की जाली और शीशा तोड़कर जबरन अंदर प्रवेश किया और युवती के साथ मारपीट करते हुए थप्पड़ जड़ दिए।

युवती ने जब अपने पिता और शोरूम में साथ काम करने वाले अनुज को बुलाया तो नितेश वहां से चला गया। मगर मामला यहीं नहीं रुका। कुछ देर बाद वह दोबारा अपने तीन साथियों – प्रिंस सचदेवा, सोनू और रोबिन – के साथ लौट आया और अनुज की लाठी से बेरहमी से पिटाई कर डाली।

एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोपालचंद्रन ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


Exit mobile version