Site icon Hindi &English Breaking News

बुशहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन की आम सभा 26 अप्रैल को, नई कार्यकारिणी पर होगा विचार

रामपुर बुशहर | न्यूज व्यूज पोस्ट।

बुशहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन की आम सभा आगामी 26 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:30 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक ब्लॉक समिति हॉल, खोपड़ी (रामपुर बुशहर) में निर्धारित की गई है।

यूनियन महासचिव मस्त राम कश्यप की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस आम सभा में यूनियन की पूर्व गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ नई कार्यकारिणी के गठन पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2020-2021 में एकत्रित मासिक चंदा एवं 2021 में प्राप्त बकाया राशि के विषय में भी विचार-विमर्श होगा।

यूनियन ने सभी पंजीकृत ऑटो ऑपरेटर सदस्यों से समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। महासचिव ने स्पष्ट किया कि बैठक में केवल ऑटो ऑपरेटर ही अपेक्षित रहेंगे।

यूनियन की इस बैठक को संगठनात्मक मजबूती और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version