आनी:। सी आर शर्मा -हिमाचल प्रदेश पत्रकार संसद जिला कुल्लू द्वारा आयोजित किया जाने बाला स्व. बी.सी शर्मा मेमोरियल उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह इस बार 19 मार्च 2023 को आयोजित किया जा रहा है।जिसके प्रबंधों को लेकर हिमाचल प्रदेश पत्रकार संसद जिला कुल्लू की एक बैठक
31 अक्टूबर को मनाली में रखी गई थी.जिसे फिहलाल रदद कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश पत्रकार संसद जिला कुल्लू के अध्यक्ष डीआर जोशी ने बताया कि उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन 19 मार्च 2023 को ही किया जाएगा ।
इस समारोह में पत्रकारिता सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान दिया जाएगा। इस सम्मान समारोह के आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने ने बत चर्चा के लिए 31 अक्टूबर की तिथि तय की गई थी जिसे अब रदद कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि चर्चा के पश्चात बैठक की अगली तिथि तय कर सभी को सूचित कर दिया जाएगा
डी.आर जोशी ने कहा कि जिला कुल्लू के पहले पत्रकार स्वर्गीय बीसी शर्मा जो जगतसुख के निवासी थे। उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर भव्य उत्कृट पत्रकारिता समारोह 19 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें पत्रकार नरेंद्र सूद को आयोजन समिति का अध्यक्ष और जसवंत ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया है। जोशी ने कहा कि पत्रकार संसद इस उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन भी करेगी। इस स्मारिका में जिला कुल्लू के इतिहास व संस्कृति को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने आनी, बंजार, कुल्लू व मनाली उपमंडल के सभी पत्रकारों को अवगत कराया कि मनाली के प्रेस कक्ष में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण बैठक की सूचना सभी को जल्द दी जायेगी ।